बुमराह अब सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाजों की सूची में 9वें स्थान पर पहुंचे मलिंगा की बराबरी पर आये
कोलकाता । मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के खिलाफ मुकाबले में एक अहम उपलब्धि हासिल की है। बुमराह ने बारिश से प्रभावित इस मैच में पहली ही गेंद पर कोलकाता के सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन को आउट कर दिया। इसी के साथ बुमराह एक आईपीएल सत्र में 20 या उससे अधिक विकेट लेने के मामले में श्रीलंका के अनुभवी खिलाड़ी लसिथ मलिंगा की भी बराबरी पर आ गये हैं। साल 2013 में डैब्यू करने वाले बुमराह ने केवल 11 साल में 4 बार एक सत्र में 20 या इससे ज्यादा विकेट लिए हैं। इस सूची में भारत के ही स्पिनर यजुवेन्द्र चहल पहले नंबर पर हैं जिन्होंने पांच बार यह रिकार्ड अपने नाम किया था।
बुमराह अब सबसे ज्यादा विकेट लेने गेंदबाजों की सूची में 9वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके नाम अब 133 मैचों में 165 विकेट हैं। इस सूची में अभी भी चहल पहले नंबर पर हैं उनके नाम 156 मैचों में 201 विकेट हैं। इसके बाद पीयूष चावला के नाम 191 मैचों में 189 विकेट हैं। वहीं तीसरे स्थान पर 183 विकेट के साथ डीजे ब्रावो, चौथे पर 181 विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार तो पांचवें नंबर पर 177 विकेट के साथ नरेन हैं।
इस मैच में बुमराह की गेंद को नरेन समझ ही नहीं पाए। बुमराह ने मैच में दो विकेट लेने के साथ ही पर्पल कैप पर भी कब्जा कर लिया। पर्पल कैप की दौड़ में दूसरे नंबर पर हर्षल पटेल हैं। पंजाब किंग्स के हर्षल ने भी 20 विकेट लिए हैं। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण वक्रवर्ती के नाम 17 विकेट हैं। जबकि पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह के नाम 16 विकेट हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सुनील नरेन के नाम 15 विकेट हैं।