सोने में बढ़ोतरी का रुख जारी रहेगा

Bhopal 12-05-2024 Business

नई दिल्ली। सोने-चांदी की कीमतों में अभी तेजी देखी जा रही है। अक्षय तृतीया से पहले तेजी देखने को मिली थी। अक्षय तृतीया के दिन भी सोना-चांदी उछाल के साथ खुले थे। सोना-चांदी महंगे हुए थे। ‎इस दौरान सोने की कीमत 71 हजार रुपये के ऊपर निकल गई थी। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बीते शुक्रवार को 5 जून 2024 की डिलीवरी वाला सोना सुबह 526 रुपये की तेजी के साथ 72,165 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर कारोबार कर रहा था।  एमसीएक्स एक्सचेंज पर शुक्रवार को 5 जुलाई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी सुबह 585 रुपये बढ़कर 85,085 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी। हालांकि इससे पहले सोने में काफी गिरावट रही थी। विशेषज्ञों के मुताबिक अभी सोने में बढ़ोतरी का रुख जारी रहेगा। क्योंकि अमेरिका का रिजर्व बैंक ब्याज दर कम करने वाला है जिससे डॉलर कमजोर होगा। इससे सोने के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। वहीं सोना विदेशी मुद्रा भंडार का हिस्सा होता है और वैश्विक भू-राजनीतिक स्थितियों से पिछले कुछ सालों से करेंसी में उतार-चढ़ाव हो रहा है। ऐसे में अपनी करेंसी के मूल्य को बचाने के लिए विभिन्न देशों के सेंट्रल बैंक सोने की खरीदारी कर रहे हैं। इस साल फरवरी में भारत में गोल्ड ईटीएफ में 9.3 करोड़ डालर का निवेश किया गया जो पिछले छह माह में सबसे अधिक है। चीन में भी सोने की मांग लगातार बढ़ रही है। दुनिया में सोने की सबसे अधिक खपत चीन और उसके बाद भारत में होती है। सोने की सीमित आपूर्ति से भी इसकी कीमत लगातार मजबूत हो रही है।