लोकतंत्र का महापर्व, कलेक्टर व एसपी ने भी किया वोट

Neemuch 13-05-2024 Regional

नीमच। जिले में लोकतंत्र का महापर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। जिले के मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे पहले ही मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी लाइन देखी गई। अनेकों मतदान केंद्रों पर मतदान के प्रति उत्साह नजर आया। जिला कलेक्टर दिनेश जैन व एसपी अंकित जायसवाल ने भी श्री सीताराम जाजू कन्या कॉलेज पहुंचकर अपने मताधिकार का उपयोग किया। साथ ही जिले के मतदाताओं से भी मतदान के इस महाकुंभ में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।