दो नव विवाहित दुल्हनों ने विवाह दौरान मतदान केंद्र पहुंचकर किया मताधिकार का उपयोग

Neemuch 13-05-2024 Regional

नीमच। जिले के ग्राम डोबड़ की दो नवविवाहित दुल्हनों ने विवाह के तत्काल बाद अपने मतदान केंद्र पहुंचकर मताधिकार का उपयोग किया उन्होंने ग्राम  के मतदान केंद्र क्रमांक 172 पर पहुंच कर मतदान किया और अन्य मतदाताओं से भी मतदान करने की अपील की