पहले किया 3 भाईयो ने मतदान फिर किया पिता का अंतिम संस्कार

Neemuch 13-05-2024 Regional

नीमच। विधानसभा क्षेत्र जावद  के मतदान केंद्र क्रमांक 89 पर ग्राम राजौर निवासी तीन पुत्रों मदनलाल रामलाल एवं किशन बंजारा ने अपने पिता की मृत्यु हो जाने के उपरांत भी पहले मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान किया और उसके पश्चात अपने पिता स्वर्गीय श्री बिहारी लाल जी बंजारा का अंतिम संस्कार किया।