मतदानकर्मियों के बैक खाते में मानदेय का भुगतान हुआ

Neemuch 13-05-2024 Regional

नीमच। लोकसभा विर्वाचन-2024 जिला नीमच में 3360 मतदान कर्मी, अधिकारी एवं 170 माईक्रों आर्ब्‍जवर द्वारा 13 मई 2024 को मतदान का कार्य सम्‍पादित कराया गया है। मतदान कार्य में सलंग्‍न मतदानकर्मी एवं माईक्रों आर्ब्‍जवर की कुल संख्‍या 3530 है। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन के निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा मतदान तिथि 13 मई 2024 को मतदान कार्य समाप्‍त होने के पूर्व ही मतदानकर्मियों के बैंक खाते में मानदेय एवं भोजन भत्‍ते की राशि 42 लाख 63 हजार 630 रूपये का ऑनलाईन भुगतान कर दिया गया है। जिससे मतदनकर्मियों में एक खुशी की लहर है।