कलेक्टर ने किया आम मतदाता की तरह बूथ पर पहुचकर मतदान
Neemuch 13-05-2024 Regional
नीमच। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दिनेश जैन ने मतदान दिवस 13 मई को मतदान केन्द्र क्रमांक-104 शासकीय जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच पहुचं कर मतदाता पर्ची एवं वोटर आईडी कार्ड दिखाकर अपनी बारी आने पर मतदान किया। इस मौके पर एस.पी.श्री अंकित जायसवाल, सहायक संचालक जनसम्पर्क श्री जगदीश मालवीय भी उपस्थित थे। उन्होने पीठासीन अधिकारी से सुचारू एवं सुव्यवस्थित मतदान व्यवस्था की जानकारी भी ली तथा जिले के मतदाताओं से मतदान करने की अपील भी कलेक्टर एवं एसपी ने की।