परिहार परिवार ने किया मतदान, कहा- हर वोट है हमारे लोकतंत्र की शक्तिशाली आवाज

Neemuch 13-05-2024 Regional

परिहार परिवार ने किया मतदान, कहा- हर वोट है हमारे लोकतंत्र की शक्तिशाली आवाज

नीमच। नगर के लक्षकार समाज के परिहार परिवार ने लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के दौरान मतदान केंद्र पर जाकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया। अपना वोट डालने के बाद परिहार परिवार के शुभम परिहार ने बातचीत के दौरान भारत के आगे बढ़ने पर जोर दिया और नागरिकों से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का आग्रह किया। परिहार ने कहा कि भारत आगे बढ़ रहा है और आगे भी बढ़ता रहेगा।

शुभम परिहार ने चुनाव के दिन को काफी महत्वपूर्ण बताया और इसे लोकतंत्र का महान त्योहार बताया। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र का यह महान त्योहार है और मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट डालें। मतदान एक अधिकार, एक विशेषाधिकार और एक जिम्मेदारी है जिसे हम सभी इस महान राष्ट्र के नागरिक के रूप में साझा करते हैं। हर वोट हमारे लोकतंत्र में एक शक्तिशाली आवाज है। भारत के भविष्य को आकार देने के लिए अपना वोट डालें।

अपने मत का प्रयोग करने पढ़ाई के बिच आयी

लोकसभा चुनाव के दौरान एक तरफ स्थानीय मतदाताओं द्वारा मतदान जारी था, वहीं दूसरी तरफ दूर-दराज से भी लोग वोटिंग करने पहुंच रहे हैं। सोमवार एक ऐसी ही युवती श्रुति परिहार इंदौर से मतदान करने के लिए नीमच पहुंची। परिहार परिवार के सदस्यों ने बताया की श्रुति प्रत्येक मतदान में नीमच पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करती है।
श्रुति बताती हैं कि देश में बेहतर सरकार के लिए संविधान ने हमें अपने मतदान का अधिकार दिया है। इसलिए सभी लोगों को चाहिए कि वह अपने मतदान का प्रयोग अवश्य करें ताकि इसके जरिए हुए बेहतर सरकार को चुन सके और अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सके।