भारत विकास परिषद ने स्थापना दिवस पर किया पौधरोपण
नीमच। भारत विकास परिषद नीमच शाखा द्वारा परिषद के 62 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष में रीजनल सेक्रेटरी सेवा श्री सुनील जी सिन्हल के प्रतिष्ठान पर पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान परिषद के सदस्य में बड़े उत्साह से भाग लेकर लगभग 130 पौधे लगाए।
शाखा अध्यक्ष सुशील गट्टानी सचिव विश्वास खंडेलवाल कोषाध्यक्ष सतीश गोयल ने बताया कि भारत विकास परिषद का 62वां स्थापना दिवस मनाने के लिए एकत्रित हुए थे। 62 वर्ष में भारत विकास परिषद ने देश में बहुत बड़ा परिवार बनाया है। हम सभी भाग्यशाली हैं कि जो उस परिवार के सदस्य है। देश में यदि केवल सरकारी व निजी प्रतिष्ठान पर्यावरण को संरक्षित करने का जिम्मेदारी ले लें तो प्रदूषण की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। वृक्षारोपण के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण व देखभाल भी आवश्यक है।
उपरोक्त कार्यक्रम में रीजनल सेक्रेटरी सेवा सुनील जी सिंहल्, प्रांतीय अधिकारी श्री अशोक मंगल, शाखा अध्यक्ष सुशील गट्टानी, सचिव विश्वास खंडेलवाल कोषाध्यक्ष सतीश गोयल, पर्यावरण प्रभारी अमित महेश्वरी, मनोज माहेश्वरी, डॉ स्वप्निल वधवा सेवा प्रमुख संदीप दरक, संजय दांगी, रुचिर महेश्वरी, जितेंद्र सिंह शक्तावत आदि सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।