नीमच जिले को एसीसी ब्लॉक के प्लांट की नयी सौगात देने जा रहे प्रदेश के मुखिया
Neemuch 18-07-2024 Regional
बाबजी इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड के युवा उद्यमी हातिम नजमी अंतररष्ट्रीय मापदंड पर निर्मित किया एसीसी ब्लॉक
नीमच। बाबजी इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड नीमच जिले को एसीसी ब्लॉक के प्लांट की नयी सौगात देने जा रहा है जिसका लोकार्पण 20 जुलाई शनिवार को प्रदेश के मुखिया सीएम डॉ मोहन यादव करेंगे।
इस सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार एमपी इंडस्ट्रियल डेवलेपमेंट कार्पोरेशन द्वारा विकसित औद्योगिक क्षेत्र झांझरवाड़ा, नीमच में बाबजी इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड की नवीन इकाई बाबजी एसीसी ब्लॉक स्थापित की गयी है, जिसका लोकार्पण 20 जुलाई शनिवार को जबलपुर में आयोजित रीज़नल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के मुख्य आथित्य और चैतन्य कुमार काश्यप एमएसएमई मंत्री की अध्यक्षता में होगा।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बाबजी इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर हातिम नजमी ने बताया की बाबजी एसीसी ब्लॉक अंतररष्ट्रीय मापदंड पर निर्मित किया जाएगा, जिसके लिए अत्याधुनिक मशीने स्थापित की गयी है साथ ही उन्होंने बताया बाबजी एसीसी ब्लॉक लाल और काली ईंटो की तुलना में 60 प्रतिशत कम वजनी होगा वही इसके उपयोग से सीमेंट, रेती और स्टील का उपयोग भी बेहद कम होगा। बाबजी एसीसी ब्लॉक ध्वनिरोधी, अग्नि प्रतिरोधी के साथ गर्मी से भी बचाव करेगा साथ ही ओवर ऑल निर्माण की लागत में 20 प्रतिशत तक की कमी आएगी।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बाबजी इंडस्ट्रियल प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डाइरेक्टर हातिम नजमी ने बताया की बाबजी एसीसी ब्लॉक अंतररष्ट्रीय मापदंड पर निर्मित किया जाएगा, जिसके लिए अत्याधुनिक मशीने स्थापित की गयी है साथ ही उन्होंने बताया बाबजी एसीसी ब्लॉक लाल और काली ईंटो की तुलना में 60 प्रतिशत कम वजनी होगा वही इसके उपयोग से सीमेंट, रेती और स्टील का उपयोग भी बेहद कम होगा। बाबजी एसीसी ब्लॉक ध्वनिरोधी, अग्नि प्रतिरोधी के साथ गर्मी से भी बचाव करेगा साथ ही ओवर ऑल निर्माण की लागत में 20 प्रतिशत तक की कमी आएगी।