गुरु पूर्णिमा पर हेल्पिंग हैंड्स शिक्षकों का करेगा सम्मान
Neemuch 20-07-2024 Regional
नीमच। गुरु के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करने का पर्व गुरु पुर्णिमा 21 जुलाई को मनाया जाएगा। इस मौके पर स्कूलों के साथ ही नगर की विभिन्न धार्मिक व शैक्षणिक संस्थाओं और संगठनों की ओर से विभिन्न आयोजन कराए जाएंगे। आषाढ़ माह के अंतिम दिन गुरु पूर्णिमा मनाई जाती है। इस दिन गुरुओं का पूजन किया जाता है।
हेल्पिंग हैंड्स परिवार भी इस उत्सव को उत्कृष्ट स्कूल के शिक्षक एवं शिक्षिकाओं के साथ मनाने जा रहा है। जिसके अंतर्गत हेल्पिंग हैंड्स सुबह 10.30 बजे उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षकों एवं वहां उपस्थित अन्य शिक्षकों का सम्मान करेगा। साथ ही हेल्पिंग हैंड्स परिवार के भी शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं का सम्मान भी किया जाएगा।
इस दौरान कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नीमच विधायक श्री दिलीप सिंह जी परिहार, जिलाधीश श्री दिनेश जी जैन, एसडीएम श्रीमति ममता जी खेड़े, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी के शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह जी चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति स्वाति गौरव जी चोपड़ा भी उपस्थित रहेगी।