भादवा माता हरित पथ कार्यक्रम के अंतर्गत भारत विकास परिषद ने पहुंच मार्ग पर किया वृक्षारोपण
नीमच। भादवा माता हरित पथ के तहत जवासा से भादवा माता तक की सड़क के दोनों ओर वृहद पौधरोपण कर 1200 पौधे लगाए गए है। विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं, पर्यावरण प्रेमी संस्थाओं और शासकीय संस्थाओं ने एक-एक सेक्टर में पौधा रोपण कर उन्हें संरक्षित कर बड़ा करने की जिम्मेदारी ली है।
भादवा माता हरित पथ कार्यक्रम के अंतर्गत भारत विकास परिषद द्वारा जवासा भादवा माता पहुंच मार्ग पर वृक्षारोपण किया गया। उपरोक्त कार्यक्रम में 30 से अधिक नीम के पौधे परिषद के सदस्यों द्वारा लगाए गए।
इस दौरान अध्यक्ष सुशील गट्टानी सचिव विश्वास खंडेलवाल कोषाध्यक्ष सतीश गोयल ने बताया की पर्यावरण के क्षेत्र में सड़कें एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, इसलिए सड़कों को हरा-भरा बनाने पर ध्यान केन्द्रित किया जा रहा है। सड़कों को हरा-भरा बनाने से न केवल पर्यावरण को सुंदर बनाया जा सकता है, बल्कि हवा को शुद्ध किया जा सकता है, शोर, प्रदूषण, मिट्टी के कटाव को कम किया जा सकता है और अन्य पारिस्थितिक प्रभाव भी हो सकते हैं। हम सभी पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहभागी बने। भादवामाता हरित पथ के तहत पौधारोपण से भविष्य में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी।
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सुशील गट्टानी सचिव विश्वास खंडेलवाल कोषाध्यक्ष सतीश गोयल शिखर जैन, राजेश जायसवाल, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, संदीप दरक, संजय दांगी आदि सदस्यों ने सहभागिता निभाते बड़ी संख्या में पौधारापेण किया।