गुरु पूर्णिमा पर शिक्षण सस्‍थाओं में गुरूपूर्णिमा उत्‍सव मनाया गया शिक्षकों का किया गया सम्मान

Neemuch 21-07-2024 Regional

प्राचीन काल से समाज में गुरूओं का सर्वेच्‍च स्‍थान रहा है - विधायक श्री परिहार

सभी के जीवन  में गुरू की अहम भूमिका होती है – श्री जैन


नीमच। गुरु पुर्णिमा पर प्रदेश के साथ ही  नीमच जिले में भी रविवार को गुरूपूर्णिमा उत्‍सव समारोह पूर्वक मनाया गया और उपस्थित गुरूजनों का जनप्रतिनिधियों अधिकारियों और विद्यार्थियों द्वारा सम्‍मान किया गया।
उत्कृष्ट विद्यालय नीमच में आयोजित गुरूपूर्णिमाउत्‍सव में विधायक श्री दिलीप सिंह परिहार एवं हेल्पिंग हैंड्स परिवार द्वारा शिक्षकगणों का शाल श्रीफल भेटकर और पुष्‍पमाला पहनाकर सम्‍मान किया । अतिथियों ने जाजू कॉलेज नीमच एवं उत्कृष्ट विद्यालय में गुरूपूर्णिमा उत्‍सव पर आयोजित समारोह में उपस्थित शिक्षकगणों का  का सम्मान किया गया।  हेल्‍पिग हैंड्स सस्‍था के पदाधिकारियों ने अति‍थियों को पौधा भेंट कर स्‍वागत किया ।
विधायक श्री परिहार ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु की महिमा को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ऋषि मुनियों के समान बताया है। हम सब अपने गुरु का सम्मान करते हैं गुरु का सम्मान हमारी संस्कृति है।  उन्होने कहा कि हमारे देश  में प्राचीनकाल से ही समाज में गुरू का सर्वोच्‍च स्‍थान रहा है।  
कलेक्टर श्री जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि गुरु बच्‍चों को जीवन में आगे बढने के मार्ग पर ले जाते है उन्‍हे जीवन जीने की कला एवं अनुशासन सिखाते है। गुरु की जीवन में बहुत बड़ी भूमिका है। ऋषिमुनि हमारे गुरु हुआ करते थे, राजाओं को शिक्षा गुरु ही देते आ रहे हैं, गुरु का मार्गदर्शन उन्हें शिक्षित करता है। पहले गुरु माता- पिता होते है और दूसरे गुरु शिक्षक होते हैं।शिक्षक गुरु के रूप में पढ़ाते हैं ज्ञान देते हैं उनका भविष्‍य संवारते है। उन्‍होने कहा कि यह दिन गुरु वेदव्यास के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, स्कूल एवं कॉलेज में सिखाने वाले एवं जीवनभर सिखाने वाले को भी  गुरु ही होते है ।

इस मौके पर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सज्जन सिंह  चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति स्वाति चोपड़ा एसडीएम डॉ ममता खेड़े, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.शर्मा , हेल्पिंग हैंड्स वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष सुनील खड़ेलवाल एवं शिक्षकगण व बडी संख्‍या में छात्र- छात्राए भी उपस्थित थे।

इसी क्रम में पीएम श्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस स्वामी विवेकानंद शासकीय स्‍नात्‍कोत्‍तर महाविद्यालय नीमच  में कलेक्टर श्री  दिनेश जैन की अध्यक्षता में सभी प्रोफेसर एवं सेवानिवृत हुए प्राचार्य एवं प्रोफेसरों का शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया। इस मौके पर  गुरू पुर्णिमा उत्‍सव  के राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का  लाइव प्रसारण देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर से किया गया। जिसे उपस्थित अतिथियों जनप्रतिनिधियों और शिक्षकगणों तथा छात्र- छात्राओं ने देखा व सुना।

इस कार्यक्रम में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री विश्वदेव शर्मा, प्राचार्य श्री के.एल.जाट, सेवानिवृत्त प्रोफेसर  श्री आर.एल.जैन,  जावद कालेज के सेवानिवृत्त प्राचार्य श्री देवीलाल अहीर एवं उपस्थित  सभी प्रोफेसरो का सम्मान किया गया। इस मौके पर कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।