प्रॉपर्टी ब्रोकर ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, प्रबुद्ध भारद्वाज पर धमकाने के आरोप, जल्द कार्रवाई की मांग की

Neemuch 23-07-2024 Regional

नीमच। नीमच एसपी ऑफिस पर मंगलवार को बड़ी संख्या में प्रॉपर्टी ब्रोकर संगठन के बैनर तले बड़ी संख्या में शहर के प्रॉपर्टी ब्रोकर पहुंचे। जहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए नीमच एसपी अंकित जायसवाल को एक शिकायती आवेदन दिया।

आवेदन के माध्यम से प्रॉपर्टी ब्रोकर्स ने बताया कि उनके संगठन सदस्य रमेश मालानी को आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति प्रबुद्ध भारद्वाज उर्फ पाशु के द्वारा एक प्रॉपर्टी के मामले को लेकर डराया धमकाया जा रहा है। ऐसे में मालानी भयभीत है और संगठन उनकी सुरक्षा और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करता है।

वही मालानी ने भी शिकायती आवेदन में प्रबुद्ध भारद्वाज के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। गौरतलब है कि प्रबुद्ध भारद्वाज जो पिछले दिनों काफी चर्चा में आया है। जब उसने भरे बाजार एक दुकान में अपने दर्जन भर गुंडों के साथ पहुंचकर दुकानदार, उनके बेटे और कर्मचारी से मारपीट की ओर दुकान में तोड़फोड़ की थीं। इसके बाद प्रद्युम्न द्वारा प्रॉपर्टी से जुड़े हुए मामलों में और भी कुछ प्रताड़ित लोगों ने सामने आकर पुलिस में शिकायत की थी। इस मामले में प्रॉपर्टी ब्रोकर को एसपी ने जल्द उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है।