मंगलवार को बस स्टेण्ड फीडर का विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा
नीमच। सहायक यंत्री नीमच शहर द्वारा बताया गया कि दिनांक 30.07.2024 (मंगलवार) को नगर पालिका बस स्टेण्ड के पास स्थित सीवरेज प्लांट के 33 केवी लाईन पर ए.बी. स्वीच का मेंटेनेंस का कार्य होने के कारण प्रातः 08:00 बजे से प्रातः 10:00 बजे तक विद्युत प्रदाय बाधित रहेगा। 33/11 केवी बस स्टेण्ड
ग्रिड से निकले रामरत 11 केव्ही फीडर, 1. किर्ती नगर, 2. 11 केव्ही नीमच सिटी, 3. 11 केव्ही महू रोड़, 4. 11 केव्ही मेसी शोरूम, 5. 11 केव्ही वाटर वर्क्स फीडर एवं 33/11 केवी किलेश्वर ग्रिड से उर्जित 6. 11 केवी बघाना, 7. 11 केवी रेल्वे फीडरों का विद्युत प्रदाय बंद रहेगा, जिससे इन फीडरों पर जुड़े महू रोड़, पटवा कॉलोनी, उदय विहार कॉलोनी, स्टार सिटी कॉलोनी, आदित्य स्टेट कॉलोनी, वृन्दावन कॉलोनी, प्रगति नगर, महावीर नगर, हवाई अड्डा रोड, कालानी कॉलोनी, वैभव नगर, किर्ती नगर, रावण रूण्डी, बगीचा नं. 13, सुन्दरम गार्डन, होटल गीड टॉउन, होटल भारत पैलेस, जवाहर नगर का कुछ क्षेत्र, मीणा मोहल्ला, कोर्ट गोहल्ला माधवगंज, जूना बाजार, रामपुरा दरवाजा, शांतिनगर, बगीचा नं. 10, पीपली चौक, यादव मण्डी, इन्द्रानगर, कॉलेज के सामने वाला इलाका, सरदार मोहल्ला, मेहनोत नगर शांति नगर, बस स्टेण्ड, फव्वारा चौक, सिविल हॉस्पिटल कॉलोनी एरीया, एस.पी. कार्यालय, शारित्र नगर, बगीचा नं. 04,05, राजीव नगर, नाका नंबर 04, होली चौक, अहीर गोहल्ला, हनुमान नगर, लेवड़ा, अर्निया थाना, ऑफिसर कॉलोनी, किलेश्वर ग्रीड के सामने, कुमारिया विरान, किलेश्वर गेट से रेल्वे स्टेशन तक, राज पैलेस, कृषि उपज मण्डी का आंशिक क्षेत्र एवं उच्च दाव उपभोक्ता सिविल हॉस्पीटल, होटल राज पैलेस, बी.एस.एन.एल., सी.आर.पी.एफ., आदि का विद्युत प्रदाय प्रभावित होगा। आवश्यकतानुसार समय घटाया एवं बढ़ाया जा सकता है।