पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने महिला नेत्री श्रीमती बंसल के निवास स्थान पर की सौजन्य भेट
Neemuch 05-08-2024 Regional
नीमच। वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व गृहमंत्री एवं राजस्व मंत्री उमाशंकर जी गुप्ता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ओपी बंसल गत दिवस कांग्रेस की वरिष्ठ महिला नेत्री श्रीमती मधु बंसल के निवास स्थान पर पहुंचे। इस दौरान सौजन्य भेट कर वैश्य महासम्मेलन की संगठनात्मक गतिविधियों पर चर्चा की।
इस दौरान श्री गुप्ता ने कहा की प्रदेश में दोनों राजनैतिक दलों के बाद अब वैश्य महासम्मेलन सबसे बड़ा संगठन बन गया है। लोगों की सेवा और राष्ट्रहित में अपना सक्रिय योगदान देना वैश्य समाज का लक्ष्य है। निस्वार्थ भाव से जन सेवा से ही वैश्य समाज की पहचान है। संगठन के सभी सदस्य सेवा प्रकल्पों के माध्यम से जनसेवा में जुटे रहे। इसके साथ राष्ट्रहित के प्रति सदैव प्रतिबद्ध रहे। इसके साथ संगठन की मजबूती को लेकर इस दौरान विस्तार से चर्चा की गई।