पत्रकार सुरक्षा बीमा की बढ़ी हुई प्रीमियम राशि सरकार द्वारा वहन करने के निर्णय पर श्रमजीवी पत्रकार संघ ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रति जताया आभार

Neemuch 25-09-2024 Regional

नीमच। पत्रकार सुरक्षा बीमा की बढ़ी हुई प्रीमियम राशि को प्रदेश सरकार द्वारा वहन करने का निर्णय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा लिया गया है। इसके लिए श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला नीमच की इकाई ने खुशी जताई है एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है।  


मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष साथी शलभ भदौरिया के निर्देश पर नीमच जिला इकाई की ओर से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम आभार पत्र सौंपा। कलेक्टर कार्यालय में तहसीलदार संजय मालवीय को मुख्यमंत्री के नाम आभार पत्र सौंपकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

जिला इकाई के जिला महासचिव चैन सिंह सोलंकी ने बताया पिछले दिनों मुख्यमंत्री ने संघ की मांग पर घोषणा की है कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई बढ़ोतरी का भार राज्य सरकार उठाएगी। प्रदेश के पत्रकारों से पिछले साल की तरह ही प्रीमियम लिया जाएगा। साथ ही पत्रकार बीमा योजना में फॉर्म भरने के लिए निर्धारित तिथि 20 सितम्बर से बढ़ाकर 25 सितंबर 2024 की गई है।

जिला इकाई ने श्रमजीवी पत्रकारों का पांच लाख का बीमा निशुल्क किये जाने की मांग दोहराई है। साथ ही संघ ने पत्रकारों और उनके परिजनों को आयुष्मान योजना में जोड़ने की भी मांग की है। इस अवसर पर पत्रकार चैनसिंह सोलंकी, राकेश सोन, हेमेंद्र  चिंटू शर्मा, मुकेश सिहल पार्टनर, राकेश सिंह परिहार,  विपुल सिंह सौप, रामेश्वर नागदा  व अन्य सभी सदस्य उपस्थित रहे।